Holi Special: होली का त्यौहार आते ही आगरा जेल के कैदी गुलाल की तैयारी में जुट गए हैं!| Jail Inmates

होली नजदीक आते ही आगरा जेल के कैदी गुलाल तैयार करने में जुट गए हैं, जो पूरी तरह से प्राकृतिक सामग्री से बना है. हरे रंग के लिए कैदी पालक के पत्तों का उपयोग करते हैं जो प्राकृतिक स्टार्च के साथ मिश्रित होते हैं। लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल किया जाता है। बंदियों ने करीब 2 क्विंटल गुलाल तैयार किया है। समाजसेवी इसे एकत्रित कर

आम जनता को नि:शुल्क वितरित करेंगे। होली पर कुछ गुलाल का प्रयोग कैदी करेंगे।

और पढ़ें