टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन स्मार्ट होती जा रही है और इसी स्मार्ट होती टेक्नोलॉजी की मदद से इंसान भी खुद को लगातार स्मार्ट बनाने की ओर अग्रसर है और इसी स्मार्टनेस की लहर में बढ़ा है स्मार्टवॉच का क्रेज।

स्मार्टवॉच एक ऐसा गैजेट बनकर लोगों के सामने आया है जो न सिर्फ उनको टेक्नोलॉजी के मामले में आगे रखता है बल्कि हेल्थ के मामले में भी ये स्मार्ट वॉच लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
जिसको देखते हुए कंपनियां अब स्मार्टफोन के साथ साथ स्मार्टवॉच के प्रोडक्शन पर भी पूरा जोर दे रही हैं।

मार्केट में एप्पल, अमेजफिट, एमआई, होनर, फास्टट्रैक, हुआवे, फॉसिल जैसी कंपनियों ने अपनी स्मार्टवॉच से दबदबा बनाया हुआ है जिसमें एक नया नाम जुड़ गया है जेब्रोनिक्स कंपनी का जिसने हाल में लॉन्च की है ZEB-FIT2220CH स्मार्ट वॉच.

तो आइए जानते हैं कैसी है जेब्रोनिक्स की ये स्मार्टवॉच और क्या हैं इसके फीचर्स

जेब्रोनिक्स की इस स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH में कंपनी ने कई तरह के स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। इसके अलावा इसस्मार्ट वॉच में हार्टबीट रेट, ब्लड प्रेशर, और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर किया जा सकता है।

इस स्मार्टवॉच में कंपनी की तरफ से दमदार बैटरी का दावा किया गया है जिसमें 3.3 इंच का राउंड डिस्पले और टीएफटी वाला डिस्पले दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में स्टेप काउंटर, के अलावा स्लीप मॉनीटर के अलावा कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।

इस स्मार्टवॉच में रिमोट कैमरा, म्यूजिक को कंट्रोल कंट्रोल फीचर्स के अलावा फोन और कॉल के आने वाले नोटिफिकेशन को देखने की सुविधा भी मिलेगी। स्मार्ट वॉच में यूजर्स की एक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए साइकिलिंग, रनिंग और जैसे नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

स्मार्टवाच को आईपी68 रेटिंग मिली है जो कस्टमर्स का भरोसा जीतने के लिए काफी मानी जा सकती है। आप इस घड़ी को किसी भी मौसम में पहन सकते हैं क्योंकि ये वाटरप्रूफ है।

अब बात करें इस स्मार्ट वॉच की कीमत के बारे में तो कंपनी ने स्मार्ट वॉच की कीमत 2999 रखी है जो इसके फीचर्स के हिसाब से ज्यादा नहीं कही जा सकती।

जेब्रोनिक्स ने इस घडी को कई कलर बैंड ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें रोज गोल्ड, ग्रे, ब्लैक शामिल हैं। फिलहाल इस घड़ी को शॉपिंग वेबसाइटट अमेजन इंडिया से ऑर्डर कर सकते हैं।