इंडेन गैस एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग पर बीते कुछ महीने में कई अहम फैसले ले चुकी है। इन फैसलों से ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंच रहा है। ग्राहक अब बिना किसी झंझट के आसानी से सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं। सबसे पहले बात करें तो कंपनी ने हाल में मिस्ड कॉल के जरिए गैस सिलिंडर बुकिंग सर्विस की शुरुआत की है। यह सुविधा पूरे देश के ग्राहकों को मिल रही है।

इस सर्विस के तहत ग्राहकों को सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना होता है और उनके एड्रेस पर नया सिलिंडर पहुंच जाता है। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, इंडियन ऑयल एलपीजी ग्राहकों को रीफिल बुकिंग के लिए 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल देना होता है।

इसके अलावा इंडेन ने पूरे देश के लिए एलपीजी गैस बुकिंग का एक नंबर जारी कर चुकी है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होता है। वहीं इससे पहले देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे।

इन सबके अलावा सबसे महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए कंपनी 1 फरवरी से एलपीजी सिलिंडर के लिए तत्काल सर्विस शुरु कर रही है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड इस सर्विस को हर राज्य के एक जिले से शुरू कर रही है। बुकिंग सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच करानी होगी। इसके साथ ही इस सर्विस के लिए ग्राहकों को प्रति डिलिवरी 25 रुपए की अतिरिक्त फीस देनी होगी। बता दें कि इंडेन के पास करीब 14 करोड़ उपभोक्ता हैं जिन्हें इन सुविधाओं का सीधा फायदा पहुंच रहा है।