डिजिटल इंडिया के दौर में लेन-देन बेहद सरल हो चुका है। अब बैंक जाए बिना ही ढेर सारे बैंक संबंधी काम हो जाते हैं। पैसे ट्रांसफर करना भी इन्हीं में से एक है। यानी कि घर बैठे आप दूसरों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन यह काम होता कैसे है? यह बात अभी भी बहुत लोग नहीं जानते। ऐसे में हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने दोस्तों-परिजनों को पैसे भेज सकते हैं। दूसरों को पैसे भेजने के कई तरीके होते हैं। आप रकम ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग की मदद ले सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग भी इस काम में आपका साथ देगा, जबकि कुछ प्रचलित मोबाइल ऐप्स भी इस काम को आसानी से करने में आपकी सहायता करेंगे। ऐसी ऐप्लीकेशंस में भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम), फोन पे, पेटीएम, तेज, मोबीविक और चिलर के नाम शामिल हैं। इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अगर पैसे भेजेंगे, तो आपको वहां तीन विकल्प मिलेंगे। नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफएटी), रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस), इमिडियेट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) इन विकल्पों में शामिल हैं। एक खाते से दूसरे में पैसे भेजने के लिए सबसे प्रचलित विकल्प एनईएफटी माना जाता है। पैसे इसमें कुछ बैच में ट्रांसफर होते हैं।
एनईएफटी पर आपको ढाई रुपए से 25 रुपए का शुल्क पैसे ट्रांसफर करने के लिए चुकाना पड़ेगा। हालांकि, यह रकम आपकी भेजी जाने वाली राशि पर निर्भर करेगी। ट्रांसफर की जाने वाली रकम के साथ कुछ सर्विस टैक्स भी लगेगा। आरटीजीएस बड़े लेन-देन के लिए प्रयोग किया जाता है। आप दो लाख रुपए या उससे अधिक रकम ही इस विकल्प के अंतर्गत ट्रांसफर कर सकेंगे, जबकि अधिकतम रकम ट्रांसफर करने के लिए कोई सीमा नहीं है।
एनईएफटी और आरटीजीएस के अलावा आईएमपीएस से भी पैसे भेजे जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस विकल्प के जरिए भेजी जाने वाली रकम कुछ क्षणों के भीतर दूसरे शख्स तक पहुंच जाती है। प्रत्येक बैंक आईएमपीएम के लिए अपने-अपने हिसाब से शुल्क वसूलते हैं, जिसमें जीएसटी भी लगता है।
वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर कई मोबाइल ऐप्स भी हैं, जिनकी मदद से एक क्लिक पर आप पैसे तुरंत दूसरों को भेज सकेंगे। खास बात है कि इन ऐप्स के जरिए दूसरों को पैसे भेजने पर किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं लगता है। नेट बैंकिंग से लेकर मोबाइल ऐप्स के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको दूसरे शख्स का नाम, उसके बैंक खाते की संख्या और आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ेगी। ये जानकारियां भर कर आप आसानी से घर बैठे अपने दोस्तों और घर वालों को पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।