एलपीजी सिलिंडर बुक कराना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान है। एक मिस्ड कॉल के जरिए आसानी से सिलिंडर बुक हो जाता है और घर पर डिलीवर कर दिया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि ग्राहक घर पर मौजूद नहीं होता और सिलिंडर डिलीवरी करने वाला व्यक्ति घर के दरवाजे पर होता है। ऐसे में डिलीवरी ब्वॉय को वापस लौटना पड़ जाता है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ग्राहक को मालूम नहीं होता कि सिलिंडर की डिलीवरी कितने बजे तक होगी। Indane गैस के ग्राहक सिलेंडर कब और किस वक्त चाहते हैं, ये भी खुद तय कर सकते हैं। हालांकि मनचाहे समय पर डिलिवरी के लिए अलग से चार्ज लगता है।

ऐसा आप ‘Preferred Time Delivery system’ के तहत कर सकते हैं। इसके जरिए आप दिन और टाइम दोनों बुकिंग के समय ही चुन सकते हैं। ये हैं स्लॉट:-

दिन टाइम स्लॉट
सोमवार से शुक्रवारसुबह 8 बजे से पहले
सोमवार-रविवार8 AM- 11 AM
सोमवार-रविवार11 AM- 3 PM
सोमवार-रविवार3 PM- 6 PM
सोमवार-शुक्रवार6 pPM-8 PM

मान लीजिए अगर कोई ग्राहक बुधवार के दिन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे का समय चुनता है तो उसी दिन और इसी टाइम स्लॉट में डिलीवर कर दिया जाएगा।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि वीकडे और वीकेंड पर डिलीवरी के चार्ज अलग-अलग है। इसके साथ ही विकडे और वीकेंड के दौरान किस टाइम स्लॉट बुकिंग के मुताबिक डिलीवरी चार्ज तय है।

मसलन वीकडे में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक डिलीवरी चार्ज 25 रुपये है। हालांकि वीकडे पर शाम 6 बजे से रात 8 बजे के बीच डिलीवरी पर आपको 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

वहीं वीकडे (सोमवार से शुक्रवार) पर सुबह 8 बजे से पहले डिलीवरी लेने पर 50 रुपये चार्ज देना पड़ेगा। वहीं वीकेंड पर आप सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक डिलीवरी करवाते हैं तो आपको 25 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।