PM Kisan Maan Dhan Pension Scheme: प्रधान मंत्री किसान मान धन पेंशन योजना के जरिए किसान सालाना 660 रुपये जमा करने पर प्रति वर्ष 36 हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं। बीते साल शुरू की गई इस स्कीम के जरिए लाखों किसान रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस स्कीम में 18 वर्षीय युवा किसान से लेकर 40 वर्ष तक के किसान आवेदन कर सकते हैं।

किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था करने वाली इस स्कीम में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये महीने निवेश किया जा सकता है। इस योगददान पर 60 की उम्र के बाद किसानों को पेंशन मिलने लगती है। योजना के तहत 3 हजार रुपये महीना या 36 हजार रुपये सालाना पेंशन मिलेगी।

हालांकि पेंशन कितनी मिलेगी और योगदान कितना होगा यह इस पर निर्भर करता है कि कितनी उम्र में निवेश किया जा रहा है। अगर 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो मासिक अंशदान 55 रुपये या सालाना 660 रुपये होगा। सालाना 660 रुपये जमा करने पर प्रति वर्ष 36 हजार रुपये पेंशन पा सकते हैं। वहीं अबर 40 की उम्र में जुड़ते हैं तो 200 रुपये महीना या 2400 रुपये सालाना योगदान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन:-

कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर विजिट कर आवेदन किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना होगा। इनमें Aadhaar Card और खसरा-खतौनी की कॉपी, रजिस्ट्रेशन के लिए 2 पासपोर्ट साइज वाली फोटो और बैंक की पासबुक शामिल है। खास बात यह है किसानों को इस स्कीम के लिए आवेदन करने पर अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना होता। रजिस्ट्रेशन के बाद किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बना कर दे दिया जाता है।