Xiaomi अब Mi सुपर सेल लेकर बाजार में उतरा है। 3 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक इस सुपर सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल के तहत कंपनी ने कई सारे स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफरों की बरसात कर दी है। खास बात यह भी है कि ग्राहक इस सुपर सेल में जाकर Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 series, Poco F1 और Mi A3 जैसे स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने no-cost EMI स्कीम का फायदा भी उठा सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी ने ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई ट्रान्जेक्शन करने वालों के लिए 5 प्रतिशत डिस्काउंट का ऐलान भी किया है। कंपनी ने Redmi Note 7 Pro पर 5,000 रुपए डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। 4जीबी रैम वाले मोबाइल की कीमत 10,999 रुपया है। कंपनी ने 6GB RAM/64GB storage वाले स्मार्टफोन की कीमत नए ऑफर के तहत 11,999 रुपया रखी गई है। वहीं 6GB RAM/128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है।

Redmi K20 पर कंपनी ने 3,000 रुपए की छूट दी है। 6GB RAM वाले Redmi K20 स्मार्टफोन की कीमत 25,999 रुपया रखी गई है। वहीं 8GB RAM वाले इस मोबाइल की कीमत 28,999 रुपया है। इसके अलावा इस 64GB स्टोरेज वाले मोबाइल पर 3,000 रुपए से ज्यादा की छूट दी गई है और यह स्मार्टफोन 19,999 रुपए में मौजूद है। 128GB वाले Redmi K20 स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपया रखी गई है।

Redmi 8A स्मार्टफोन पर कंपनी ने अभी 2,000 रूपए से ज्यादा की छूट दे रखी है। इस मोबाइल की शुरुआती कीमत 6,499 रुपया है। 5,299 की कीमत से शुरू होने वाले Redmi 7A पर 1,500 रुपए से ज्यादा की छूट दी जा रही है। इन सभी के अलावा 2GB RAM वाले Redmi 7 की कीमत इस ऑफर में 3,000 रुपया रखी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपया है। 3 जीबी रैम वाले इस वैरिएंट की कीमत 7,999 रुपया है। Redmi Note 7S अभी 4,000 रुपए की छूट के साथ लोगों के लिए उपलब्ध है।

स्मार्टफोन के अलावा 1,599 रुपए में बिकने वाले Mi Band 3 पर 600 रुपए की छूट दी जा रही है वही 999 रुपए में बिकने वाली Xiaomi Mi LED Wi-Fi Smart Bulb (E27) पर 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।