SBI ICICI Axis Cardless Withdrawal: आप एटीएम में बिना डेबिट कार्ड के भी कैश निकाल सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक इसकी सुविधा दे रहे हैं। एटीएम फर्जीवाड़े के बढ़ते मामलों को देखते हुए बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलैस विड्रॉल फीचर की सुविधा दे रहे हैं। एसबीआई ने अपनी मोबाइल एप YONO के जरिए इसकी सुविधा दी जिसके बाद एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक भी इस दिशा में आगे बढ़े।
SBI की YONO से एटीएम से निकाले कैश: इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO एप को डाउनलोड करना होगा। लॉग इन के लिए नेट बैंकिंग यूजर आईडी, मोबाइल बैंकिंग, पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर की सहायता से लॉग इन करें। ट्रांजेक्शन के लिए 6 अंकों का कैश पिन जिसे आपको अपने योनो ऐप पर दर्ज करना होगा। यह पिन आपको एसएमस के जरिए मिलेगा जिसे आपको कैश विड्राल के समय दर्ज करना होगा। ध्यान रहे यह पिन 30 मिनट के लिए ही मान्य होता है।
आईसीआईसीआई में भी सुविधा: ICICI बैंक ग्राहक इस सुविधा का फायदा अपने स्मार्टफोन पर iMobile एप के जरिए उठा सकते हैं। इसके लिए आपको एप में लॉग इन करना होगा और एटीएम में ‘सर्विसेज’ और ‘कैश विड्रॉल’ चुनें। इसके बाद राशि दर्ज कर चार अंकों का अस्थायी पिन जनरेट करने के बाद सबमिट करें। किसी भी शाखा में जाए और कार्डलेस कैश विड्रॉल पर टैप करें। इसके बाद ‘रेफरेंस ओटीपी नंबर’ पर जाएं और ‘मोबाइल नंबर दर्ज करें’। यहां आपको ओटीपी दर्ज करना होगा और आपको कैश हासिल हो जाएगा।
Axis Bank: आप सबसे पहले किसी एटीएम शाखा में जाएं। आपको बिना कोई कार्ड डाले आईएमटी पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘कैश विड्रॉल’ पर जाकर जिस मोबाइल नंबर पर आपको आईएमटी डिटेल मिली है उसी का नंबर आपको दर्ज करना है। मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको इसे कन्फर्म करना होगा। इसके बाद आपको चार अंकों का ‘Sender Code’ डालना होगा। ‘Continue’ पर क्लिक करने के बाद आईएमटी डिटेल का पिना दर्ज करना होगा। आपका जितना भी अमाउंट आईएमटी डिटेल में था उतना ही एटीएम मशीन में दर्ज करना होगा। इसके बाद मशीन से कैश निकल जाएगा।