बाइक के इंजन को लंबे समय तक फिट रखने के लिए इसकी सर्विस करवाना बेहद जरूरी होता है। कई लोग सर्विस समय पर करवाना जानते हैं तो कई लोगों को इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं होती। नतीजन वह अपने इंजन को हर दिन के साथ कमजोर करते जाते हैं। एक दिन ऐसा आता है कि उन्हें अपनी बाइक का इंजन खुलवाकर उसे ठीक करवाना पड़ जाता है। इसका असर उनकी जेब पर भी पड़ता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ इस तरह की परिस्थिति न आए तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स को अपने जहन में डाल लेना चाहिए। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के तमाम एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बाइक के हर 1500 किमी चलने के बाद एक बार कार्ब्युरेटर साफ जरूर करवाना चाहिए।

CNG कार में आग न लगे इसके लिए अपनाएं ये टिप्स, जानें क्या हैं ये

हर 3000 से 4000 किमी चलने पर एक बार इंजन ऑयल जरूर बदलवाना चाहिए। एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ करते रहे या फिर एक साल में एकबार तो इसे जरूर बदलवा लेना चाहिए। एयर फिल्टर आपके इंजन को फ्रेश रखने में खासा मदद करता है।

बाइक सर्विस करवाते वक्त आपको ध्यान देना चाहिए कि मैकेनिक तय जरूरी मापदंडों का पालन कर रहा है या नहीं। सर्विस के दौरान अगर जरूरत हो तो ब्रेक ऑयल भी बदलवा लेना चाहिए। इसके अलावा चेन की सफाई और अंत में बाइक की हाई प्रेशर वॉटर से धुलाई करवानी चाहिए। इससे बाइक के इंजन और अन्य जगहों पर मौजूद धूल मिट्टी झटपट निकल जाती है।