व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक है। हर माह करीब 1.5 बिलियन लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं। इतनी लोकप्रिय होने के चलते ही व्हाट्सएप पर आने वाले अपडेट पर लोगों की खासी नजर होती है। व्हाट्सएप के ताजा अपडेट चेक करने के लिए बीटा प्रोग्राम पर जाना होगा, जहां से मैसेजिंग एप के ताजा फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाती है। बता दें कि व्हाट्सएप में जल्द ही कुछ नए फीचर्स एड होने वाले हैं। आइए डालते हैं इन्हीं नए फीचर्स पर एक नजर-

मल्टीपल डिवाइस सपोर्टः जल्द ही यूजर्स अपने व्हाट्सएप को दो डिवाइस पर चला सकेंगे। व्हाट्सएप अपने रजिस्ट्रेशन नोटिफिकेशन फीचर पर काम कर रही है। इस अपडेट के बाद यूजर्स एक डिवाइस पर लॉगइन करने के साथ ही दूसरी डिवाइस पर इसके नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे। ‘Recipient Device list change’ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को नए सिक्योरिटी कोड को वेरीफाई करना होगा। कोड वेरीफाई करने के बाद यूजर्स दो डिवाइस पर व्हाट्सएप ऑपरेट कर सकेंगे।

डार्क मोडः यह व्हाट्सएप का बहुप्रतिक्षित अपडेट है। डार्क मोड की मदद से यूजर्स मैसेजिंग एप के सौंदर्यीकरण को और बेहतर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स अपने हिसाब से चेंज कर सकेंगे। इस डार्क मोड का लाभ एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स ले सकेंगे। iOS वर्जन में यूजर्स ज्यादा डार्क कलर स्कीम को इस्तेमाल कर सकेंगे, वहीं एंड्रॉयड यूजर्स हल्के वर्जन को इस्तेमाल कर पाएंगे।

नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग सपोर्टः व्हाट्सएप अपने पिक्चर इन पिक्चर मोड को थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस के लिए बढ़ा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द ही मैसेजिंग एप पर ही नेटफ्लिक्स ट्रेलर्स देख सकेंगे। एप पर एक बड़ा सा प्ले बटन का आइकन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर वीडियो का आनंद लिया जा सकता है।

बोनस फिंगरप्रिंट लॉकः व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स को जल्द ही फिंगर सेंसर की मदद से लॉक/अनलॉक की सुविधा दे रहा है। आईफोन यूजर्स के फोन में यह विकल्प पहले से मौजद था, अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह विकल्प देने की तैयारी चल रही है।