व्हाट्सएप ने हाल ही में iOS बीटा एप लॉन्च की थी और अब कंपनी एक और नया फीचर लेकर आयी है। दरअसल इस फीचर के तहत यूजर्स अब पुश नोटिफिकेशन में ही वीडियो देख सकेंगे और उन्हें वीडियो देखने के लिए एप ओपन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। हालांकि अभी यह सुविधा सिर्फ आईफोन यूजर्स को ही मिलेगी। बता दें कि व्हाट्सएप का नया फीचर एप्पल के उस ऐलान के ठीक बाद आया है, जिसमें एप्पल ने अपने एप स्टोर से सभी व्हाट्सएप स्टीकर एप्स हटाने का ऐलान किया था। डब्लूए बीटाइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस बीटा यूजर्स, जिनके पास 2.18.102.5 वर्जन इन्सटॉल है, वो व्हाट्सएप के इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। नया फीचर इस्तेमाल किस तरह होगा, इसकी जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।
व्हाट्सएप बीटा ट्रैकर पर दावा किया गया है कि आईओएस यूजर्स जल्द ही एप स्टोर पर अपडेट प्राप्त कर सकेंगे। बीते सितंबर में ही व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स को नोटिफिकेशन में ही मैसेज और इमेज देखने की सुविधा दी थी। इसके लिए यूजर्स को 3डी टच या स्वाइप लेफ्ट का इस्तेमाल करना होता है। जिसकी मदद से नोटिफिकेशन में ही व्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर पूरा मैसेज देखा जा सकता है। यह ऑप्शन अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स और वो भी iOS 10 या उससे ज्यादा अपग्रेड वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम में ही इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिलहाल व्हाट्सएप का नया फीचर पर बीटा में टेस्टिंग हो रही है। बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में अपना स्टीकर फीचर भी लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से यूजर्स कई स्टिकर डाउनलोड कर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स ही इस स्टीकर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना खुद का स्टीकर भी बना सकते हैं। यही वजह है कि यह फीचर काफी तेजी से यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है।