Home Insurance: अपना खुद का घर खरीदना हर किसी का सपना होता है। घर खरीद कर लोग अपने रहने का परमानेंट ठिकाना बना लेते हैं। वहीं कुछ लोग अपने निवेश या बचत को प्रॉपर्टी में लगा देते हैं। ये सभी काम किसी भी शख्स की मेहनत की मोटी और गाढ़ी कमाई से होते हैं। ऐसे में घर खरीदने के साथ-साथ होम इंश्योरेंस लेना भी अहम हो जाता है।

अक्सर देखने को मिलता है कि घर खरीदने के बाद लोग होम इंश्योरेंस को तवोज्जों नहीं देते। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे ज्यादा फायदा नहीं। असल में हर इंश्योरेंस की तरह होम इंश्योरेंस आपके बुरे वक्त में काम आता है। प्राकृतिक आपदा से लोगों की जान और प्रॉपर्टी का बड़ा नुकसान होता है। ऐसे में होम इंश्योरेंस पॉलिसीधारक को वित्तीय सहायता मुहैया करता है।

होम इंश्योरेंस आम तौर पर भूकंप, आसमानी बिजली, तूफान, बाढ़ इत्यादि प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रॉपर्टी और उसमें रखे सामान को होने वाले नुकसान का कवरेज देता है। बहुमूल्य वस्तुएं चोरी होने पर उसे भी कवर किया जाता है। बारिश के कारण आपके घर को तरह-तरह से नुकसान पहुंच सकता है। होम इंश्योरेंस लेते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि फ्लड प्लान में व्यक्तिगत चीजों का भी कवर मिल रहा है या नहीं।

ऐसे में न्यूनतम राशि के भुगतान और कटौती की शर्तों का पहले से जान लेना सही रहता है। होम लोन लेते समय खरीदी जाने वाली होम इंश्योरेंस पॉलिसियां सिर्फ बिल्डिंग के ढांचे को कवर करती हैं। वे घरेलू सामान और बिजली के उपकरण जैसी चीजों को कवर नहीं करती हैं, जो एक प्राकृतिक आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो सकती हैं।