Bajaj Platina 110 Bike Features: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने नई प्लेटिना 110 को एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ लॉन्च कर दिया है। यह सुरक्षा का एक ऐसा फीचर है जो कि अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक को फिसलने से बचाता है और साथ ही बाइक को कंट्रोल में रखता है। ये बाइक चालक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करती है साथ ही इसकी कीमत भी अन्य एबीएस वाली मोटरसाइकिल्स से काफी कम है।

ये उस समय बेहद काम आता है जब अचानक से सामने कोई ऑब्जेकट आ जाए। ऐसा ब्रेक ऑयल के दबाव से होता है जो कि ब्रेक पैड पहिये के साथ जुड़ते हैं और फिर उसकी स्पीड को धीमा कर देते हैं इस सेगमेंट यह पहली ऐसी बाइक जिसे एबीएस के जरिए सुरक्षित बनाया गया है। 65,920 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत वाली इस बाइक में 115 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर लगा है।

115 सीसी इंजन के साथ आने वाली प्लेटिना 110 में 7000 आरपीएम पर 8.6 पीएस की अधिकतम पॉवर मिलती है। इसका इंजन 5000 आरपीएम पर पहुंचने पर 9.81 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ आता है।

ग्राहकों को इसमें नए रियर व्यू मिरर्स और हैंड गार्ड मिलेंगे जो कि इसके लुक को काफी आकर्षक बनाते हैं। इसके अलावा पीछे की तरफ निट्रॉक्‍स स्प्र‍िंगइन स्‍प्र‍िंग सस्‍पेंशन तो आगे टेलिस्‍कोपिक फोर्क्‍स और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।