Domicile Certificate: मूल निवास प्रमाण पत्र या स्थायी निवास प्रमाण पत्र यानी डोमिसाइल सर्टिफिकेट बेहद जरूरी दस्तावेजों में से एक है। जिस तरह आधार कार्ड, पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस की नागरिकता और पहचान के लिए जरूरी दस्तावेज हैं वैसे ही एक दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्र भी है। सरकारी या कुछ प्राइवेट नौकरियों में डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत होती है। डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए किसी व्यक्ति को कुछ क्राइटेरिया को पूरा करना होता है जो हर राज्य में अलग-अलग होते हैं।
डोमिसाइल सर्टिफिकेट के फायदे
- डोमिसाइल सर्टिफिकट के कुछ फायदे भी हैं:
- जमीन की रजिस्ट्री के लिए भी यह एक जरूरी दस्तावेज है।
- वाहन लेते समय भी आपको मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
- यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों और स्कूलों समेत अन्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस में प्रवेश के लिए भी इसकी जरूरत पड़ती है।
- किसी भी लोन के लिए अप्लाई करने के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है।
डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए पात्रता
डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए कुछ पात्रताएं भी तय की गई हैं। आवेदक को कम से कम तीन साल तक राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में रहना चाहिए या उसके माता-पिता को राज्य का स्थानयी निवासी होना चाहिए। बता दें कि यह पात्रता हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के लिए अलग-अलग हो सकती है। उदाहरण के तौर पर देखें तो कर्नाटक में आवदेक को अप्लाई करने से पहले वहां पर सात साल तक रहना जरूरी है।
डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने का तरीका
डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवदेन किया जा सकता है:
- अपने निवास स्थान की राज्य सरकार या केंद्रशासित प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद होम पेज खुलेगा और यहां पर सर्टिफिकेट्स ऑनलाइन को सलेक्ट करें।
- अगले स्टेप में यूज़र नेम और पासवर्ड के साथ साइन इन करें। अगर आपके पास कोई अकाउंट नहीं है तो एक अकाउंट बनाएं।
- अप्लाई ऑनलाइन मेन्यू के तहत अप्लाई फॉर सर्विसेज को सलेक्ट करें।
- अप्लाई पर क्लिक करें और एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही से भर दें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद में जमा करने के बाद आपको एक ऐक्नालिज्मन्ट नंबर मिलेगा।
इन दस्तावेजों की जरूरत
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन करने जा रहे हैं तो इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होगी।
- बिजली का बिल या पानी के बिल की भी आवश्यकता पड़ेगी।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत होगी।
- बैंक पासबुक की भी जरूरत पड़ेगी।