Devnarayan Yojana: देशभर में छात्रों के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। इसी तरह राजस्थान सरकार भी आर्थिक रूप से कमजोर वंचित वर्गों के लिए देवनारायण योजना चला रही है। Rajasthan सरकार के Social Justice and Empowerment Department की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार देवनारायण योजना राजस्थान सरकार की एक योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा के अवसर दिए जाते हैं। इस योजना के तहत छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाती है और स्कूटी भी दी जाती है।
देवनारायण योजना के तहत कई तरह की योजनाएं:
विशेष पिछड़ा वर्ग अनुप्रति योजना
देवनारायण की विशेष पिछड़ा वर्ग अनुप्रति योजना में अभ्यर्थी को आईएएस की परीक्षा पास करने पर अलग-अलग चरणों में एक लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। साथ ही जो अभ्यर्थी आरएएस की परीक्षा पास कर लेता है तो उसे 50 हजार रुपये तक की मदद दी जाती है। प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के लिए 10,000 से 50,000 रुपये तक की मदद दी जाती है।
देवनारायण गुरुकुल योजना
देवनारायण गुरुकल योजना का मकसद राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को शिक्षा का मौका देना है। यह योजना खास तौर पर कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए है। इस योजना के तहत हर साल 500 छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। इस योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनकेमाता-पिता टेक्सपेयर ना हो।
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के तहत राजस्थान की छात्राओं को पढ़ाई के लिए स्कूटी दी जाती है और उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस योजना का मकसद राज्य में महिलाओं की साक्षरता दर को बढ़ाना है। इस योजना के तहत हर साल 1,500 छात्राओं को स्कूटी दी जाती है। राजस्थान सरकार की फ्री स्कूटी स्कीम का फायदा लेने के लिए छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से फायदा ले सकती हैं।
देवनारायण योजना के लिए पात्रता
- योजना में आवेदन करने वाले छात्र राजस्थान के नागरिक होने चाहिए।
- आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपये या इससे कम होनी जरूरी है।
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना का फायदा लेने के लिए छात्रा के 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक होने जरूरी हैं।
- देवनारायण गुरुकुल योजना के लिए छात्र के कक्षा 5 में 50 फीसदी या उससे ज्यादा अंक होने चाहिए।
इन वर्गों को मिलेगा फायदा
राजस्थान में अति पिछड़े वर्ग 1. बंजारा, बालदिया, लबाना 2. गाडिया-लोहार, गाडोलिया 3. गूजर, गुर्जर 4. राईका, रैबारी (देबासी, देवासी)5. गडरिया,(गाडरी), गायरी, को इस स्कीम का फायदा मिलेगा। देवनारायण योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…