Common Mobility Card: देश की पहली फुली ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा 28 दिसंबर से शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर यह ट्रेन सर्विस शुरू होगी। इसके साथ ही पीएम एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए पूरी तरह परिचालन वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी जारी करेंगे।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई सवाल होते हैं। जिनमें से एक सवाल यह है कि आखिर इस कार्ड का क्या इस्तेमाल है और इसके क्या-क्या फायदे हैं? दरअसल यह ‘एक देश, एक कार्ड’ की व्यवस्था के तहत लॉन्च किया गया कार्ड है जो कि यात्रा के दौरान होने वाली अलग-अलग पेमेंट को पूरा करता है।

मसलन सफर के दौरान एक यात्री जब बस ट्रेन या मेट्रो से ट्रैवल करता है तो उसे अलग-अलग पेमेंट करनी होती है, यात्रियों को इस कार्ड के जरिए इस झंझट से छुटकारा मिलता है। सफर के दौरान पैसों की सुरक्षा भी होती है और समय की भी काफी बचत होती है। केंद्र सरकार ने 2019 में इस सर्विस को शुरू किया है।

इसके जरिए पूरे देश में मेट्रो और बस सेवा का किराया, टोल, पार्किंग शुल्क का भुगतान झटपट किया जा सका है। इसका इस्तेमाल रिटेल शॉपिंग और पैसे निकालने के लिए भी हो सकता है। वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री मोबाइल फोन पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल करते हुए एएफसी गेट से आवाजाही करते हैं।