Sovereign Gold Bond: केंद्र सरकार ने एक फरवरी से पांच फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की 11वीं सीरीज शुरू की है। इसके तहत ग्राहकों को सस्ती दर पर सोना खरीदना का मौका मिल रहा है। इस सीरीज के तहत एक ग्राम सोने का दाम 4912 रुपए तय किया गया है।
इसके साथ ही सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरीबीआई) के साथ मिलकर प्रति ग्राम 50 रुपए का डिस्काउंट भी दे रही है। अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको 50 रुपये की छूट मिलेगी। यानी की ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस थोड़ा कम है।
इस स्कीम के तहत आप बॉन्ड के तौर पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं यानी कि ग्राहक सोना फिजिकली नहीं खरीदते। बॉन्ड के तौर पर आप न्यूनतम एक ग्राम और एक निवेशकर्ता एक फिस्कल ईयर में अधिकतम चार किलो तक के गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।
ये बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिये जारी किए जाते हैं और पांच साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प भी होता है। ग्राहक बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा डाकघरों और एनएसई, बीएसई से खरीद सकते हैं।
गोल्ड बॉन्ड खरीदने कई फायदे हैं मसलन इसपर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। इसके अलावा बॉन्ड के बदले लोन लेने की भी सुविधा, पूंजी और ब्याज पर गारंटी और गोल्ड बांड के मेच्योरिटी पर टैक्स फ्री होता है। इसके अलावा फिजिकल गोल्ड को संभालकर रखना काफी मुश्किल भरा होता है लेकिन गोल्ड बॉन्ड को मैनेज करना आसान और सुरक्षित होता है।