बिजली का इस्तेमाल करते वक्त कई बार थोड़ी सी गलती काफी भारी पड़ जाती है। कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जिसमें लोगों की मौत तक हो गई है। ऐसे में घर बिजली का इस्तेमाल करते वक्त छोटी-छोटी बातों पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए।

बिजली के इस्तेमाल के दौरान यह जरूरी है कि आप योग्य सावधानियों से परिचित हों। अगर आप घर या अन्य जगहों पर बिजली से जुड़ी चीजों का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है कि लोग एक ही सॉकेट के जरिए कई उपकरणों का संचालन करते हैं। ऐसा करना बेहद ही घातक साबित हो सकता है। सॉकेट में ज्यादा लोड डलने से आग लगने का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही सॉकेट के फूंकने का भी डर बना रहता है। सॉकेट पर जितना कम हो सके कम लोड डालें।

कई लोग गीले हाथों से स्विच को ऑन ऑफ करते हैं। ऐसा करना सीधा मौत को गले लगाने जैसा है। कब बिजली और पानी संपर्क में आ जाए इसका पता नहीं होता। स्विच के जरिए भी ऐसा होता है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गीले हाथ होने पर बिजली से दूर रहें। घर की छत या कहीं अन्य जगह पर बिजली के तारों पर कपड़े ना सुखाएं या कोई अन्य वस्तु ना लटकाएं।

बच्चों की बिजली के खंभों और सामानों से दूर रखना चाहिए। छोटे बच्चे सॉकेट के अंदर अपनी अंगुली डालने की कोशिश करते हैं। ऐसा न होने दें, एहतियातन सॉकेट अथवा स्विच को कवर करके रखें। आप चाहें तो टेप भी लगा सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे बल्ब या ट्यूबलाइट बदलते वक्त हमेशा स्विच बंद करें।

अगर आप बिजली का कोई स्विच ठीक कर रहे हैं तो इस दौरान चप्पल अथवा फर्श पर लकड़ी का तख्ता रख लें। ऐसा करने पर आपको करंट लगने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। यह सुरक्षा के बेहतरीन उपायों में से एक माना जाता है।