पूरी दुनिया में फैली कोरोना महामारी की मार पूरे विश्व के साथ भारत भी झेल रहा है जिसके बीच में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनसे लोगों ने दूरी बना ली है जिसमें एक है सिनेमा हॉल। पूरे विश्व के साथ साथ भारत में भी लोगों ने सिनेमा हॉल जाने से तौबा ही कर ली है।
जिसका सबसे ज्यादा फायदा हुआ है ओटीटी प्लेटफॉर्म को जिसने लोगों और सिनेमा हॉल के बीच बनी दूरी में खुद को फिट कर लिया है।
भारत में ऑनलाइन कंटेंट प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या का ग्राफ एकदम से बढ़ा है जिसने ओटीटी पर मौजूद तमाम कंपनियों को भारी मुनाफा दिया है। इसमें अमेजन प्राइम, जी फाई, और नेटफ्लिक्स शामिल हैं।
वैसे तो बड़ी संख्या में युवाओं की पहुंच इन प्लेटफॉर्म तक है लेकिन एक बड़ा तबका ऐसा बी है जो इनके महंगे सब्स्क्रिप्शन के चलते यहां के कंटेट को नहीं देख पाता है। तो ऐसे ही लोगों के लिए हम बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बिना पैसे दिए फ्री में देख सकते हैं नेटफ्लिक्स पर अपना पसंददीदा कंटेट। वो भी बिना अपने कार्ड की जानकारी दिए।
निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर फ्री में देखें नेटफ्लिक्स
1. सबसे पहले अपने फोने के इंटरनेट ब्राउसर में जाकर netflix.com/watch-free टाइप करना होगा.
2. netflix.com/watch-free टाइप करने के बाद आपका ब्राउसर पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको कई रिजल्ट दिखाई देंगे। (ये भी पढ़ें- (ये भी पढ़ें- साइबर अपराधियों के फ्रॉड से बचना है तो इन सिंपल 5 स्टेप से लॉक करें अपना आधार कार्ड)
3. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सभी विकल्पों को ध्यान से देखें और जिनपर वेब शो, फिल्म, या सिरिज के आगे वॉच नाउ लिखा हो उसपर क्लिक करें।
4. क्लिक करने के बाद आपके सामने नेटफ्लिक्स की वो फिल्म, शो या सिरिज खुल जाएगी।
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के जिस कंटेट के आगे वॉच नाउ लिखा होता है वो कंपनी की तरफ से फ्री होते हैं। लेकिन आपको ये भी जान लेना जरूरी है कि नेटफ्लिक्स पर फेमस वेब सिरीज के कुछ ही एपिसोड फ्री हैं उसके बाद इनको देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा।
जिसके लिए आप अपने बजट के मुताबिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। कंपनी ने सभी बजट के लोगों को ध्यान में रखते हुए चार सब्सक्रिप्शन पैक पेश किए हैं जिसमें शुरुआती पैक 199 रुपये का है और आखिरी पैक 799 रुपये का है।