How to make Twitter account: सोशल मीडिया नई-नई जानकारियों को हासिल करने का एक अहम प्लेटफॉर्म है। यूं तो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं लेकिन ट्विटर सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक माना जाता है। दुनिया के टॉप लीडर्स, स्पोर्टसमैन, एक्टर आदि कई हस्तियां इससे जुड़ी हैं। इसके साथ ही आम लोग भी ट्विटर पर खासा सक्रिय हैं। ट्विटर एक सोशल नेवर्किंग वेबसाइट है जैसे की फेसबुक। आप इस पर मौजूद लोगों से जुड़ सकते है।
ऐसे बनता है ट्विटर पर अकाउंट: इसके लिए आपको सबसे पहले https://twitter.com पर विजिट करना होगा। यहां
‘Sign up’ बॉक्स दिखेगा। इस पर अपना पूरा नाम, फोन नंबर और ईमेल और पासवर्ड (जो आप रखना चाहें) दर्ज करना होगा। अब इसके बाद ‘Sign up’ पर क्लिक कर दें।
इतना करने के बाद ट्विटर की ओर से आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए आपके दर्ज नंबर पर एक एसएमएस रिसीव होगा। पेज पर दिख रहे बॉक्स में आपको यह वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। इतना करते ही आप अपने ट्विटर अकाउंट पर Sign up कर लेंगे। इसके बाद आप अपना Username चेंज कर लें।
अपनी पसंद का नाम दर्ज कर सकते हैं या ट्विटर की तरफ से सुझाए जाने वाले विकल्पों में से भी किसी एक को चुन सकते हैं। इस दौरान जो यूजर नेम आप दर्ज कर रहे होंगे वह उपलब्ध है या नहीं इस बात की जानकारी आपके सामने पॉप होती रहेगी। अपने दर्ज नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और उपयोगकर्ता नाम को दोबारा जांच लें। अब आप ‘Create My Account’ पर क्लिक करें। इस तरह आपका अकाउंट बन जाएगा।