कई लोगों को 14 किलो ग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की जरुरत नहीं होती। ऐसे में गैस कंपनियां इस कैटगिरी के ग्राहकों को पांच किलो वाला एलपीजी सिलिंडर ऑफर करती है। मसलन अगर कोई स्टूडेंय है या अकेला शख्स तो उसके लिए पांच किला ग्राम का सिलिंडर बेहतर माना जाता है।
पांच किलो वाले सिलिंडर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना बेहद ही आसाना है लिहाजा स्टूडेंट्स, प्रवासी मजदूर, आईटी प्रोफेशनल, बीपीओ कर्मियों के बीच इसकी काफी मांग रहती है। अगर आप 5 किलो का सिलेंडर लेना चाहते हैं तो किसी भी गैस एजेंसी या नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर होम डिलीवरी करा सकते हैं। अगर आप 14 किलोग्राम का सिलेंडर नही खरीदना चाहते तो 5 किलोग्राम का छोटा सिलेंडर घर मंगवा सकते हैं।
हालांकि इससे पहले आपको गैस एजेंसी अथवा नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बड़े सिलिंडर की तुलना में इस सिलिंडर को खरीदने के लिए ग्राहकों को सिर्फ पहचान पत्र दिखाना होता न कि एड्रेस प्रूफ।
इसके बाद उन्हें इंतजार करने की भी जरूरत नहीं होती और हाथों-हाथ सिलिंडर दे दिया जाता है। इस सिलेंडर की कीमत विभिन्न जगहों पर अलग-अलग है। खास बात यह है कि सिलेंडर खत्म होने पर ग्राहक किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर निर्धारित रेट पर फिर से गैस भरवा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि कम वजन होने की वजह से ग्राहकों को इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए रिक्शा या स्कूटर-मोटरसाइकिल की भी जरूरत नहीं पड़ती।