Netflix, Amazon Prime Free Subscriptions Broadband, Postpaid Plans: टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से टेलीकॉम कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। अधिकांश कंपनियों ने डाटा और कॉलिंग में काफी रियायत दी है। इसके अलावा कंपनियां अपने कंटेंट एप का भी मुफ्त इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ टेलीकॉम कंपनियां ओटीटी (ओवर द टॉप) एप जैसे नेटफ्लिक्स और अमेजॉन के इस्तेमाल का भी एक्सेस देती हैं। हम आपको बता रहें कौन सी टेलीकॉम कंपनियों Netflix या Amazon Prime का फ्री में लुत्फ उठाने का मौका देती हैं।
Airtel: पहली टेलीकॉम कंपनी है जिसने अपने ग्राहकों के लिए Amazon Prime की मेंमबरशिप दी। कंपनी अपने सभी पोस्टपेड ग्राहकों को जिन्होंने कंपनी के myPlan Infinity पोस्टपेड प्लान की कीमत 499 रुपये से अधिक रखी है उनको Amazon prime का एक्सेस मुफ्त देता है। ऑफर का दावा करने के लिए उपभोक्ता कंपनी के My Airtel ऐप पर जाकर अपना ऑफर क्लेम कर सकते हैं। कंपनी अपने वी-फाइबर ब्रॉडबैंड ग्राहकों को मुफ्त मेंबरशिप प्रदान करती है, जिन्होंने 1,099 रुपये से अधिका का प्लान ले रखा है उनके लिए यह ऑफर है। इसेक अलावा कंपनी ने थैंक्यू कैपेंन के तहत तीन महीने की Netflix की मेंमबरशिप भी देनी शुरू की है। यह ऑफर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है जिनके पास एयरटेल का 499 या उससे अधिक का प्लान है।
Vodafone:वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड ग्राहक जिनके प्लान 399 या उससे अधिक है उन्हें free Amazon Prime membership देता है , बस यूजर को My Vodafone App में जाकर ऑफर क्लेम करना है।
एयरटेल की तरह वोडाफोन भी अपने ग्राहकों को Netflix का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए मुफ्त दिया है। हालांकि यह प्लान उन्हीं यूजर्स के लिए है जो वोडाफोन का Rs 1,999 RED प्लान इस्तेममाल करते हैं।Rs 2,999 RED का प्लान लेने वाले वोडाफोन ग्राहकों को एक साल के लिए Netflix का सब्सक्रिप्शन मुफ्त है।
BSNL: बीएसएनएल अपने ग्राहकों को Netflix सब्सक्रिप्शन की मुफ्त सुविधा नहीं देता है। लेकिन ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए बीएसएनएल Amazon Prime की मुफ्त सुविधा देता है। इसके लिए अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं और आपके पास कम से कम 399 का या उससे ज्यादा का प्लान है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर ब्रॉडबैंड यूजर अगर 745 या उससे ज्यादा का प्लान प्रयोग में ला रहे हैं तो उनके लिए भी यह सुविधा है , इसके लिए आपको BSNL की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑफर ले सकते हैं।