Vodafone New REDX Plan: वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को प्रीमियम सब्सक्राइबर सेंगमेंट के लिए नया प्लान लॉन्च किया है। प्लान का नाम Vodafone REDX है इसकी कीमत 999 रुपए प्रति माह है। यह एक लिमिटेड एडिशन पोस्ट पेड प्लान है। कंपनी इसके जरिए प्रति यूजर एवरेज रेवन्यू को बढ़ाना चाहती है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के साथ आकर्षक एंटरटेनमेंट ऑफर भी मिलेंगे।
ग्राहकों को इसमें अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, वोडाफोन प्ले, सन नेक्स्ट, होईचोई, सोनी लाइव और एएलटी बालाजी जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस, प्रीमियम कस्टमर सर्विस भी मिलेगी। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डेटा के साथ प्रति दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।
यह प्लान ग्राहकों को देश में ही नहीं विदेश में भी फायदा पहुंचाएगा। अगर कोई ग्राहक विदेश में है तो उसे सात दिन तक फ्री कॉलिंग और इंटरनेट मुहैया करवाया जाएगा। हालांकि सात दिन पूरे होने के बाद कंपनी इस सेवा के लिए चार्ज लेगी।
वहीं इस प्लान की खास बात इसकी इंटरनेट स्पीड है। कंपनी ने दावा किया है कि प्लान में यूजर्स को दूसरे पोस्टपेड प्लान्स के मुकाबले 50 प्रतिशत से ज्यादा की इंटरनेट स्पीड मुहैया करवाई जाएगी। यह होटल बुकिंग पर डिस्काउंट और ऑफर्स से साथ आता है।
इस प्लान पर वोडाफोन आइडिया ऑपरेशन्स डायरेक्टर-मार्केटिंग अवनीश खोसला ने कहा ‘हमें REDX प्लान की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसके जरिए पोस्टपेड ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव मिलेगा। यह प्लान उनके लिए बेहद उपयोगी है जो एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं।
बता दें कि लिमिडेट एडिशन प्लान होने की वजह से कंपनी ने इसपर कुछ शर्त रखी है। यह प्लान ‘पहले और पहले पाओ’ के नियम पर आधारित है। कंपनी ने कहा है कि 25 नवंबर से पहले इस प्लान को एक्टिव कर दिया जाएगा।

