Maruti Vitara Brezza Car: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा ने 6 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पांच साल के भीतर ही इस कार की इतनी यूनिट्स बिक गई हैं। भारत में सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा मार्च 2016 में लॉन्च की गई थी। इस साल की शुरुआत में ही इस कार को नया रूप मिला था और साथ ही अब इसमें एक नया पेट्रोल इंजन भी है।
अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज 83 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार के बेस मॉडल LXI Petrol को अपने नाम कर सकते हैं। इस कार की कुल कीमत 8,31,574 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 83 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको कुल 7,48,574 रुपये का लोन 9.8 फीसदी सालाना ब्याज दर से पांच साल के लिए लिए लेना होगा।
इस तरह पांच साल के दौरान आपको कुल 9,49,860 रुपये चुकाने होंगे जिसमें 2,01,286 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 15,831 रुपये ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप 6 साल के लिए भी कार को फाइनेंस करवा सकते हैं।
लोन अमाउंट | ब्याज दर | लोन टेन्योर | ईएमआई | कुल ब्याज | कुल भुगतान |
7,48,574 | 9.8 | 5 साल | 15,831 | 2,01,286 | 9,49,860 |
7,48,574 | 9.8 | 6 साल | 13,793 | 2,44,522 | 9,93,096 |
इस दौरान आपको कुल 9,93,096 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 2,44,522 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने कुल 13,793 रुपये ईएमआई अदा करनी होगी। वहीं अगर आप सात साल के लिए कार फाइनेंस करते हैं तो आपको हर महीने 12,350 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।