UTI Childrens Career Fund (UTI CCF) – Savings Plan: पैसों की बचत करना सभी के लिए जरूरी माना गया है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी कमाई का 20 फीसदी हिस्सा हर महीने बचत के रूप में अलग से रखें। ऐसा करके हम खुद को और अपने परिवार को भविष्य के लिए आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं। बचत करने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि हम उसे सही जगह पर निवेश करें। अक्सर देखा गया है कि लोग पैसों की बचत तो करते हैं मगर उसे सही जगह पर निवेश ही नहीं करते। नतीजन उन्हें इसके बदले बेहतर रिटर्न नहीं मिल पाता।
निवेश करने के लिए मार्केट में ग्राहकों को कई तरह के विकल्प मिलते हैं। जिसमें बैंक डिपॉजिट, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि शामिल हैं। अगर आप थोड़ा रिस्क लेकर ज्यादा बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश पर रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसके साथ ही रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि आपने जिस फंड में निवेश किया है उसमें कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं।
बच्चों के भविष्य को लेकर अक्सर लोग चिंता में रहते हैं। जैसे-जैसे बच्चे बढ़े होते जाते हैं उनके खर्च, स्कूल, कॉलेज आदि के खर्चे भी बढ़ते चले जाते हैं। ऐसे में आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर कम समय में ही बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। आमतौर पर यह जरूरी भी है क्योंकि 18 की उम्र के बाद पैरेंट्स को हॉयर एजुकेशन से लेकर उनकी शादी ब्याह तक की चिंता होती है। अगर आप भी इन्हीं पैरेंट्स में से एक हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि बाजार में कई फंड हाउस हैं जो बच्चों के लिए खास म्यूचुअल फंड ऑफर कर रहे हैं।
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (UTI) के कई बेहतरीन म्यूचुअल फंड्स प्लान हैं। इनमें निवेश कर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं। यूटीआई बच्चों के लिए UTI Childrens Career Fund (UTI CCF) – Savings Plan ऑफर कर रही है।
इसमें बीते पांच साल में 5.19 फीसदी रिटर्न और एक साल में 3.59 फीसदी रिटर्न निवेशकों को हासिल हुआ है। मौजूदा समय में इस प्लान की नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) 23.5736 रुपये है। यह एक मध्यम रूप से उच्च जोखिम वाला प्लान है। इसकी लॉन्च डेट 12 जुलाई 1993 है। इसमें आपको तीन तरह से निवेश के विकल्प मिलते हैं जिसमें गोल्ड, पीपीएफ और फिक्सड डिपॉजिट शामिल है।
रिटर्न कैल्कुलेटर:-
मंथली एसआईपी- 5,000
समय- 5 साल
कुल निवेश: 3,00,000
गोल्ड विकल्प को चुनने पर रिटर्न: अगर कोई शख्स इस पॉलिसी में जनवरी 2016 में निवेश करना शुरू करता और गोल्ड विकल्प को चुनता तो उसका कुल निवेश 3 लाख रुपये होता। इस निवेश की जुलाई 2020 में कुल वैल्यू 3,21,165 रुपये होती। निवेशकर्ता को रिटर्न के रूप में 3,93,802 रुपये मिलते।
पीपीएफ विकल्प को चुनने पर रिटर्न: अगर कोई शख्स इस पॉलिसी में जनवरी 2016 में निवेश करना शुरू करता और पीपीएफ विकल्प को चुनता तो उसका कुल निवेश 3 लाख रुपये होता। इस निवेश की जुलाई 2020 में कुल वैल्यू 3,21,165 रुपये होती। निवेशकर्ता को रिटर्न के रूप में 3,66,335 रुपये मिलते।
फिक्सड डिपॉजिट पर रिटर्न: अगर कोई शख्स इस पॉलिसी में जनवरी 2016 में निवेश करना शुरू करता और पीपीएफ विकल्प को चुनता तो उसका कुल निवेश 3 लाख रुपये होता। इस निवेश की जुलाई 2020 में कुल वैल्यू 3,21,165 रुपये होती। निवेशकर्ता को रिटर्न के रूप में 3,51,194 रुपये मिलते।
ऐसे में अब अपने विवेक के मुताबिक खुद तय कर सकते हैं कि इस प्लान के तहत आपको निवेश करना है या नहीं।