लोगों के लिए आधार कार्ड में पता बदलवाना अब पहले की तुलना में अब और आसान हो गया है। आधार के मोबाइल ऐप को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UAIDAI) ने इसका एक नया वर्शन लॉन्च किया है। नए आधार ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों के यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

mAadhaar ऐप के जरिये आप आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं जैसे पता अपडेट करना, आधार वेरिफाई करना, मेल या ई-मेल वेरिफाई करना, एड्रेस वैलिडेशन के लिए यूआईडी/ईआईडी रिक्वेस्ट रिट्राइव करना के साथ ही ऑनलाइन रिक्वेस्ट का स्टेटस जान सकते हैं। mAadhaar ऐप एक मल्टीलैंग्वेज ऐप है जो 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, ओडिया, उर्दू, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी और असमी शामिल है।

यूआईडीएआई के अनुसार यूजर्स के आधार mAadhaar ऐप का पुराना वर्शन डिलीट कर नया वर्शन इंस्टॉल कर लेना चाहिए। नए आधार ऐप में दो बड़े सेक्शन हैं। इनमें पहला आधार सर्विसेज डैशबोर्ड और दूसरा है माय आधार सेक्शन। मालूम हो कि एमआधार रेल सफर के दौरान पहचान पत्र के दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाता है। ऐसे में यदि आपके मोबाइल में mAadhaar हैं तो आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं है।

खास बात है कि एक यूजर्स अपने डिवाइस में अधिकतम तीन प्रोफाइल एड कर सकता है। जरूरी है कि उनके आधार एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड हों। यदि आपके परिवार के सदस्यों का आधार एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड है तो आप उनके प्रोफाइल को अपने डिवाइस में जोड़ सकते हैं।

mAadhaar ऐप के जरिये आप आधार या बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। आधार से जुड़ी सेवाएं mAadhaar ऐप पर अपने आधार प्रोफाइल को रजिस्टर्ड करने के बाद ही ली जा सकेंगी। mAadhaar ऐप में आप अपने पास के इनरोलमेंट सेंटर के बारे में पता लगा सकते हैं।