Used Bikes Under Twenty Thousand: भारतीय बाजार में सेकेंड हैंड बाइक्स की काफी डिमांड है। पुरानी बाइक खरीदने के लिए ग्राहकों के पास कई विकल्प मौजूद हैं। हर कोई चाहता है कि मेहनत की कमाई के बदले बढ़िया कंडीशन वाली बाइक मिले।
अगर आप पुरानी बाइक लेने का मन बना चुके हैं लेकिन असमंजस में हैं कि आखिरकार कहां से खरीदें तो बाइक बाइक्स की सेल करनी वाले कमर्शियल प्लेटफॉर्म droom.in के जरिए बाइक लें सकते हैं। यहां अपनी पसंद की बाइक सर्च कर खरीद सकते हैं। आप अपने बजट के मुताबिक बाइक चुन सकते हैं। यहां आपको 18 हजार रुपये की रेंज में बाइक मिल जाएगी।
1. Bajaj Pulsar 135LS: इस बाइक का 2012 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 83,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 64 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 135 सीसी का इंजन लगा है जो कि 13 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 18,000 रुपये रखी गई है।
15 हजार रुपये डाउनपेमेंट देकर घर ले जाएं TVS Apache RTR का ये मॉडल, जानें पूरी डिटेल
2. Bajaj Pulsar 135LS: इस बाइक का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 2,600 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 64 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 35 सीसी का इंजन लगा है जो कि 13 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 18,000 रुपये रखी गई है।
3. TVS Apache RTR 160cc: इस बाइक का 2008 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बाइक के पहले मालिक द्वारा इसे बेचा जा रहा है। यह बाइक 94,000 किलो मीटर चल चुकी है। यह बाइक 60 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें 159.7 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15.2 बीएचपी की पॉवर देता है। इसका व्हील साइज 17 इंच का है। इसकी कीमत 17,000 रुपये रखी गई है।
नोट: ऊपर बताई गई Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।