देश में ऑनलाइन भुगतान तेजी से बढ़ा है, जिसमें सबसे फेमस तरीका यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) से भुगतान है। ऑनलाइन पेमेंट करने वाले यूजर्स यूपीआई का अधिक उपयोग कर रहे हैं। UPI से भुगतान की संख्या में बढ़ोतरी होने के साथ ही बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं। अगर आप भी यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है।
यहां 5 सिंपल स्टेप बताए गए हैं, जिसे फॉलो करके आप यूपीआई फ्रॉड से बच सकते हैं। इन टिप्स को Muffinpay के संस्थापक और सीईओ दिलीप सीनबर्ग द्वारा सुझाए गए हैं। आइए जानते हैं ये तरीका और प्रोसेस…
- इसके अंतर्गत कभी भी अपना UPI और पिन किसी भी ग्राहक सेवा कॉल या संदेश के साथ शेयर न करें। चाहे वह किसी सरकारी संस्थान या बैंक या किसी ज्ञात कंपनी का प्रतिनिधि होने का ही दावा कर रहा हो। साथ ही उन कॉल और मैसेज की भी जांच करें, जो बैंक या अन्य जगहों आया हो। अगर ये बैंक डिटेल और पिन या ओटीपी मांगते हैं तो यह धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ मामला हो सकता है।
- इसके साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर का नियंत्रण न दें। इसके अलावा आप केवाईसी करने और आपके बैंक की जानकारी अडेट करने का दावा करने वालों को भी जानकारी नहीं देनी चाहिए।
- किसी भी अनजान वेबसाइट पर लेनदेन न करें, जो आपको अधिक पैसों का लालच, कैशबैक या फिर असंभव लाभ देने का दावा कर रही हो। यह अक्सर ग्राहकों से एक रुपये भेजने को कहते हैं और अगर आप झांसे में आ गए और 1 रुपये भेज दिए तो आपका पिन उनके पास चला जाएगा और कुछ ही देर में आपका अकाउंट खाली हो जाएगा। इसलिए कोई भी लेनदेन करते वक्त जांच जरूर कर लें।
- हर महीने अपना UPI पिन बदलते रहें, यदि ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप अपने खाते को सुरक्षित करने के लिए पिन को तीन महीनों पर बदलते रहें।
- इसके अलावा आप यूपीआई पिन से दैनिक लेनदेन की सीमा को लिमिटेड कर सकते हैं।