UPI Auto-Pay Facility Launched: यूपीआई ऑटो पे फीचर लॉन्च कर दिया गया है। इसके तहत अब खुद ही 2000 रुपये तक के पेमेंट हो जाएंगे। ये पेमेंट ईएमआई, मोबाइल बिल और म्यूचुअल फंड के लिए किए जा सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने इस सुविधा को रिकरिंग डिपॉजिट के लिए लॉन्च किया है। यानी कि ग्राहकों को हर महीने, हर तिमाही या हर छमाही के लिए ऑटो पेमेंट की सुविधा मिलेगी।

ग्राहकों को अब हर UPI एप में ई-मैंडेट का विकल्प मिलेगा जिसे इनेबल कर रिकरिंग डिपॉजिट की स्वीकृति दी जा सकेगी। ग्राहकों को 2000 रुपये तक की पेमेंट के लिए यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत नहीं होगी। एंटरटेनमेंट, ओटीटी सब्सक्रिप्शन, मोबाइल बिल, बिजली के बिल, ईएमआई पेमेंट, इंश्योरेंस, लोन पेमेंट और म्यूचुअल फंड आदि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

ग्राहकों को सिर्फ एक बार खाते को करना सर्टिफाइड होगा जिसके बाद हर महीने, हर तिमाही या हर छमाही की पेमेंटे के लिए ऑटो डेबिट लागू हो जाएगा। यानि ग्राहकों को अपने अकाउंट को सिर्फ एक बार अपने UPI पिन से अथॉनटिकेट करना होगा। बता दें कि यूपीआई एक ऐसा कॉन्सेप्ट है, जो कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप के जरिए रकम ट्रांसफर करने की इजाजत देता है।

UPI एप का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सबसे बड़ा फायदा यह पहुंचता है कि वो इसके जरिए कभी भी पैसों का ट्रांसफर कर सकते हैं। खास बात यह भी है कि इसके जरिए पैसे ट्रांसफर करने पर आपको बैंक अकाउंट के बारे में किसी को जानकारी नहीं देनी पड़ती है।