Aadhaar Card: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर तमाम सरकारी योजनाओं में मिलने वाले फायदों के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी किया जाता है।
कार्डधारक आधार में कुछ जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट या फिर आधार केंद्र के जरिए आधार अपडेट करवाया जा सकता है। यूआईडीएआई की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर आधार से जुड़ी सभी जानकारी और ऑनलाइन सर्विस प्राप्त कर सकते हैं। आधार अपडेशन के आवेदन की जानकारी घर बैठे हासिल की जा सकती है। यूआईडीआई कार्डधारकों को इसकी सहुलियत देती है।
यूआईडीएआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि टॉल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर आधार अपडेट रिक्वेस्ट की जानकारी हासिल की जा सकती है। अगर आपने हाल में अपडेशन के लिए आवेदन किया है तो इस नंबर पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही यूआईडीएआई ने जानकारी दी है कि आधार से सम्बंधित सभी जानकारी व ऑनलाइन सेवाएँ आप एमआधार एप पर हासिल कर सकते हैं। ऐन्ड्रॉइड के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल आईफोन के लिए आईओएस एप स्टोर से डाउनलोड करें।
यूआईडीएआई के मुताबिक यूजर्स इस नंबर पर कॉल करने के बाद 12 भाषाओं में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होता है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू में जानकारियां हासिल की जा सकती है।

