Renault April Discount Offer: रिनॉल्ट इंडिया अपनी कुछ कार पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये डिस्काउंट ऑफर अप्रैल महीने के लिए दिया जा रहा है। अगर आप इस महीने रिनॉल्ट डस्टर, ट्राइबर या क्विड खरीदने की प्लानिंग में है तो पहले यह जान लें कि आपको कितना डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

सबसे पहले बात करें इस कंपनी की एंट्री लेवल कार क्विड की तो आपको कुल 50,000 तक बेनेफिट मिल सकता है। इसमें 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट्स और 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट्स शामिल है। हालांकि ग्राहक इस कार को खरीदने से पहले यह जरुर चेक कर लें कि मॉडल 2020 और 2021 में से कौन-सा वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि डीलर्स के पास दोनों ईयर के मॉडल मौजूद हैं।

वहीं बात करें डस्टर कार में वेरिएंट के आधार पर 45,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इनमें आरएक्सएस और आरएक्सजेड वेरिएंट पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों को 15,000 रुपये तक लॉयल्टी बेनेफिट दिया जा रहा है।

यानी अगर आप आरएक्सएस और आरएक्सजेड वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 45 हजार रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को 30 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का रूरल बेनेफिट्स भी दे रही है।

पुरानी Wagon R लेनी है तो यहां से खरीद सकते हैं, जानें प्राइस और अन्य डिटेल्स 

वहीं बात करें Triber की तो 2020 वर्जन्स पर 55 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स पा सकते हैं। इसमें 25 हजार रु कैश बेनेफिट्स, 20000 रु एक्सचेंज और 10 हजार रु लॉयल्टी बोनस है। अगर आप लेटेस्ट मॉडल (2021) खरीदना चाहते हैं तो आपको 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट मिलेगा। इन बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को 10 हजार रु तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 5 हजार रु का रूरल बेनेफिट्स भी ग्राहकों को मिलेगा।