UP Mukhyamantri Bal Seva Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार अनाथ बच्चों के लिए एक स्कीम चला रही है जिसके जरिए आर्थिक मदद दी जा रही है। कोरोना के अलावा अन्य किसी कारण से अनाथ हुए बच्चों को सरकार की तरफ से ढाई हजार रुपये प्रति माह की मदद दी जा रही है।

कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए सरकार इस स्कीम के तहत 4 हजार प्रतिमाह रुपये की मदद दे रही थी लेकिन बाद में इसका दायरा बढ़ाकर उन सभी बच्चों को शामिल किया गया जो कि कोविड ही नहीं बल्कि अन्य किसी भी कारण से अनाथ हुए हैं। इस संशोधन के बाद सभी अनाथ बच्चों को ढ़ाई हजार रुपये प्रति महीने दिए जा रहे हैं। हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना पड़ता है।

PM Kisan Yojana: इनकम टैक्स भरने वाले कर सकते हैं अप्लाई? जानें शर्तें

इस योजना के तहत दो कैटिगरी बनाई गई है। पहली कैटिगरी में 18 वर्ष तक के अनाथ बच्चों (जिन्होंने किसी भी कारणवश माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोया है) को शामिल किया गया है तो दूसरी कैटिगरी में 18 से 23 साल के वे अनाथ बच्चे (जिन्होंने किसी भी कारणवश माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खोया है) शामिल हैं जो कि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या तकनीकी संस्थाओं से ग्रेजुएशन कर रहे हैं।

इसके अलावा वे अनाथ बच्चे भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं जो कि क्लैट, नीट, जेईई जैसी नेशनल इंटर स्टेट प्रतियोगी परीक्षा पास कर चुके हैं। यानी की कक्षा 12 की शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई में भी इस योजना के तहत मदद दी जा रही है। इस स्कीम का फायदा तलाकशुदा महिलाओं के बच्चों और भिक्षावृत्ति/वेश्यावृत्ति में शामिल परिवारों के बच्चे को भी दिया जा रहा है।