आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सराकरी दस्तावेज में से एक है। कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड में गलत जेंडर यानी लिंग छप जाता है। ऐसे में आधारकार्डधारक समझ नहीं आता कि वे क्या करें और क्या नहीं। आधार कार्ड में जेंडर की जानकारी बदलवाना बेहद आसान है।
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के मुताबिक ऑनलाइन ही इसमें बदलाव किया जा सकता है। खुद यूआईडीएआई ने एक लिंक जारी कर के जेंडर बदलने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।
एड्रेस वेरिफायर कौन हो सकता है? यहां जानें इसके जरिए पता अपडेट करने की शर्तें
ये है तरीका:-
– आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जा जाना होगा – लिंक ओपन होने के बाद ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करना होगा
– अब यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा
– अब कैप्चा कोड दर्ज करें
– Send OTP पर क्लिक कर दें
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी दर्ज करें
– इसके बाद लॉगिन करें
– अब अपने लिंग की जानकारी को बदल कर सबमिट पर क्लिक कर दें।
आधार को लेकर अगर आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर आधार में किसी तरह का अपडेशन करवाना है और समझ नहीं आ रहा कि क्या करें और क्या नहीं तो घर बैठे कॉलिंग के माध्यम से सारी सूचना हासिल कर सकते हैं। यूआईडीएआई के हेल्पलाइन मंबर 1947 पर कॉल कर जानकारी घर बैठे हासिल की जा सकती है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद 12 भाषाओं में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होता है।