E-Aadhar, UIDAI: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड को एक विशिष्ट पहचान प्रमाण के रूप में जारी करता है। आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान संख्या होती है। इस संख्या के माध्यम से आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार लगभग हर जगह काम आता है। लेकिन कई बार ई-आधार को वेरिफिकेशन के लिए देने पर आधार नंबर का इस्तेमाल लोग गलत तरीके से कर लेते हैं। ऐसे में सरकार ने मास्क्ड आधार का विकल्प उपलब्ध कराया है।

मास्क्ड आधार एक ई-आधार होगा जिसमें 12 अंकों की पहचान संख्या पूरी तरह नहीं दिखेगी। इस आधार में आप के 12 अंकों की पहचान संख्या के आखिरी के चार अंक दिखेंगे। इसे आप यूआईडीएआई की वेब साइट से आसानी डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-आधार जनरेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

– UIDAI की वेबसाइट पर जाए और ‘गैट आधार’ के विकल्प का चयन करें।
– इसके बाद डाउनलोड आधार पर क्लिक करें
– अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे। इसमें से एक Aadhaar, दूसरा VID और तीसरा Enrolment ID होगा।
– इसके नीचे आप को मास्क्ड आधार और रेगुलर आधार का विकल्प मिलेगा
– मास्क्ड आधार का विकल्प चुनने के बाद अपने आधार की जानकारी एंटर करें।
– आपके जानकारी सबमिट करते ही आप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
– ओटीपी एंटर करते ही डाउनलोड आधार पर क्लिक करें, आपका आधार डाउनलोड हो जाएगा।
– डाउनलोड होने के बाद आप देख पाएंगे कि आपके आधार की आखिरी चार डिजिट छोड़कर सभी छिपी हुई हैं।