Aadhaar Card से जुड़ी कई सेवाएं स्मार्टफोन और इंटरनेट के बगैर भी मिलती हैं। यानी कि सिंपल/फीचर फोन पर। दरअसल, Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने कुछ समय पहले ही “Aadhaar Services on SMS” (आधार सर्विसेज ऑन एसएमएस) शुरू की है।
इस सेवा के तहत बिना इंटरनेट एक्सेस (internet access)/रेजिडेंट पोर्टल (resident portal)/मोबाइल-आधार (m-Aadhaar) इस्तेमाल करने वाले आधार संख्या/कार्ड धारकों को विभिन्न आधार संबंधी सेवाएं मुहैया कराई जाती हैं। मसलन वर्चुअल आईडी जेनरेशन (Virtual ID generation)/ रीट्रिवल (retrieval), आधार लॉकिंग और अनलॉकिंग (Aadhaar lock/unlock), बायोमीट्रिक लॉक व अनलॉक (Biometric lock/unlock आदि)।
ये सारी सुविधाएं एसएमएस (SMS) द्वारा मुहैया कराई जाती हैं। कोई भी व्यक्ति अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 1947 पर नीचे बताए गए फॉर्मेट में मैसेज भेज कर इन सुविधाओं का सिंपल फोन पर लाभ ले सकता है। जानिए कैसेः
Virtual ID जेनरेट करने के लिए मैसेज फॉर्मेट ये होगाः
GVID<SPACE>Aadhaar-Number के आखिर के चार अंक। उदाहरण के तौर पर आपका आधार नंबर 1234-5678-9123 है, तब आपको एसएमएस में GVID 9123 लिख कर 1947 पर भेजना होगा।
VID रिट्रीव करने के लिएः
RVID<SPACE>Aadhaar-Number के आखिरी चार डिजिट। मसलन आपकी Aadhaar संख्या 1234-5678-9123, तब एसएमएस में RVID 9123 लिखकर 1947 पर सेंड करना होगा।
OTP पाने के लिएः
-अगर आधार नंबर यूज कर रहे हैं, तब GETOTP<SPACE>Aadhaar-NUMBER के आखिरी चार अंक।
– अगर Virtual ID का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब GETOTP<SPACE>Virtual ID नंबर के आखिरी के 6 अंक रखने होंगे।
आधार कार्ड Lock करने के लिएः इस सुविधा के लिए दो एसएमएस भेजने पड़ेंगे।
1-GETOTP<SPACE>आधार के आखिरी चार अंक
2- LOCKUID<SPACE>आधार नंबर के आखिरी चार डिजिट<SPACE> छह अंकों वाला OTP
यहां ध्यान दें कि आधार नंबर लॉक करने के लिए वीआईडी प्री-जेनरेट होना जरूरी है, वरना उसे लॉक करने की मान्यता नहीं मिलेगी।
Aadhaar अनलॉक करने के लिएः इस चीज के लिए भी दो बार एसएमएस भेजने होंगे।
पहला SMS – GETOTP<SPACE>Virtual-ID के आखिरी 6 डिजिट
दूसरा SMS – UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID के आखिरी छह डिजिट <SPACE>छह अंकों वाला OTP