UIDAI Aadhaar Handbook: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधारकार्डधारकों के लिए ‘आधार हैंडबुक’ को लॉन्च किया है। इसे ऑनलाइन फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस हैंडबुक में यूआईडीएआई ने आधार से जुड़े उन तमाम सवालों के जवाब देने की कोशिश की है जिन्हें लेकर आम लोगों के बीच संदेह की स्थिति रहती है। आधार से जुड़े सवालों की इस हैंडबुक में जवाब देने की कोशिश की गई है।

आधार आज किसी भी नागरिक की पहचान, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने आदि के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। पैन कार्ड बनवाने, ITR भरने जैसे कई कामों में आधार की जरूरत रहती है। हम में से कई लोगों के मन में यह भी सवाल होता है कि आधार किन किन सेवाओं के लिए अनिवार्य है और किस के लिए नहीं। इस हैंडबुक में इन सवालों को लेकर भी कार्डधारकों के बीच असमंजस की स्थिति रहती है। इस हैंडबुक में इसे भी दूर करने की कोशिश की गई है।

‘आधार हैंडबुक’को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में https://uidai.gov.in/images/AadhaarHandbook2020.pdf पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

यूआईडीएआई की वेबसाइट में यूजर्स को चैटबॉक्स (ChatBox) का विकल्प भी मिलता है। इसके जरिए यूजर्स आधार से जुड़ी अपनी शिकायतों और सवालों के जवाब पा सकता है। आप आधार के बारे में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं जैसे कि ‘आधार कार्ड अपडेट करें? आधार कैसे डाउनलोड करें आदि। इसके लिए आपको https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।

जब आप Ask Aadhaar चैटबॉक्स ऑइकन पर क्लिक करते हैं तो आपके इसमें अपने सवाल टाइप करके पूछ सकते हैं। जिसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपको सवाल का जवाब मिल जाएगा।