यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इस कार्ड का इस्तेमाल स्कूल में बच्चे के एडमिनशन से लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की तमात सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए होता है।

आधार में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं। इसके साथ ही हर कार्डधारक को एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है। आधार की इतनी अहमियत है तो लिहाजा इसमें सही और अपडेट जानकारियों को दर्ज करवाना चाहिए।

आधार कार्ड में कुछ जानकारियों को अपडेट करने के लिए यूआईडीएआई द्वारा पैसा नहीं लिया जाता यानी ये जानकारियां एकदम फ्री होती हैं। वहीं कुछ सर्विस के लिए पैसा लिया जाता है। यूआईडीएआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दै है कि कौन सी सर्विस फ्री है और किन सर्विस के लिए पैसा देना होता है।

यूआईडीएआई के मुताबिक आधार का पंजीकरण एकदम मुफ्त है। इसके साथ ही अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेशन भी फ्री होता है। बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आपसे कोई फ्री सर्विस के लिए पैसा मांगे या तय रकम से ज्यादा चार्ज ले तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

यूआईडीएआई के मुताबिक यूजर्स टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करने के बाद 12 भाषाओं में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना होता है। या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल भी किया जा सकता है।