लंबे इंतजार के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यूजर्स के लिए एडिट बटन वाला फीचर जोड़ने जा रहा है। अब यूजर्स अपने ट्वीट को एडिट कर पाएंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने इसके लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है।
1 सितंबर को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही यूजर्स अपने ट्वीट्स को एडिट कर सकेंगे, क्योंकि ट्विटर की टीम की ओर से इसकी टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। सबसे पहले यह फीचर पेड सर्विस ट्विटर ब्लू के सब्सक्राइबर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। बाद में सभी यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। वर्तमान में ट्विटर ब्लू संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध है।
एडिट बटन से क्या सुधारा जा सकेगा?
एडिट ट्वीट फीचर आने के बाद यूजर्स टाइपो को ठीक करने के साथ ही गलतियों को भी ठीक कर सकते हैं। वहीं अगर ट्वीट करने के दौरान कोई स्पेशल और जरूरी टैग छूट गया है तो वह भी जोड़ा जा सकता है। एडिट बटन के लिए कंपनी टाइम लिमिट भी रखेगी।
ट्विटर का एडिट बटन कैसे करेगा काम
एक बार पोस्ट करने के बाद आप 30 मिनट तक, उस ट्वीट में सुधार कर सकते हैं। पोस्ट किए गए ट्वीट में एक लेबल, टाइमस्टैम्प और आइकन जैसी चीजें होंगी, जो संकेत देंगे कि ट्वीट को एडिट किया जा सकता है। इसके बाद उसपर क्लिक करके यूजर्स संबंधित पोस्ट को सुधार सकेंगे और उसमें परिवर्तन कर सकेगे।
ट्विटर ने एडिट बटन लाने से किया था इनकार
गौरतलब है कि ट्विटर के 320 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। कई यूजर्स की ओर से पहले से ही ट्विटर पर एडिट बटन की मांग की जा रही थी, ताकि किसी भी ट्वीट को चेंज किया जा सके। हालांकि बार-बार ट्विटर से रिक्वेस्ट करने के बाद भी कंपनी ने इसे लाने से मना कर दिया था, लेकिन अब ट्विटर इसकी टेस्टिंग शुरू कर चुका है और जल्द ही अन्य यूजर्स भी इसका उपयोग कर सकेंगे।
बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की डील होने के दौरान ही यूजर्स से एडिट बटन को लेकर इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कंपनी ने एडिट बटन लाने से इनकार किया था।