TVS Sport Bike Finance: अगर आप एंट्री लेवल सेगमेंट की बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो टीवीएस स्पोर्ट बाइक खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसे स्पोर्टी और प्रीमियम डिजाईन दिया है। यह एक कम्यूटर बाइक है। आप इस बाइक के Kick Start Alloy Wheel BS6 वेरिएंट को 7 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जा सकते हैं। बाइक की कुल कीमत 67,751 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है।
डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 36 महीने के लिए कुल 60,751 रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9.7 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको 36 महीने में 78,444 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 17,693 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको हर महीने 2,179 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 60 महीने के लिए भी फाइनेंस करवा सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 90,240 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 29,489 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको 60 महीने तक 1,504 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
बात करें इस बाइक के इंजन और फीचर्स की तो आपको 109.7 सीसी का इंजन मिलेगा जो कि 8.29 PS की पॉवर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके साथ ही आपको इस बाइक में ड्रम ब्रेक्स मिलेंगे और आकर्षक बॉडी ग्राफिक्स और लेंस इंडिकेटर मिलेंगे।
कंपनी का दावा है कि टीवीएस स्पोर्ट एक लीटर फ्यूल में 110.12 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक में इकोथ्रस्ट फ्यूल टेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।