भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल के बढ़ते दाम के टू-व्हीलर सेगमेंट में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की मांग देखी जा रही है। यही वजह है कि कंपनियां भी इस जरूरत को महसूस कर रही है। देश की प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस ने भी iQube Electric स्कूटर निकाला है।
इस स्कूटर को आप महज 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद अपने नाम कर सकते हैं। इस स्कूटर की खासियत यह है कि यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 75 किलोमीटर की रेंज में देने में सक्षम है।
स्कूटर की कुल कीमत 1,08,012 (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। 11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आपको कुल तीन साल के लिए कुल 97,012 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर लागू होगी।
इन तीन साल के दौरा आपको ब्याज समेत कुल 1,25,244 रुपये का भुगतान करना होगा। इस कुल अमाउंट में से 28,232 रुपये ब्याज होगा। वहीं इस दौरा आपको हर महीने 3,479 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप पांच साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,44,060 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 47,048 रुपये ब्याज होगा। आपको इस दौरान पांच साल तक हर महीने कुल 2,401 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
बता दें कि इस स्कूटर में 4.4किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 140 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट में सक्षम है। करने में सक्षम है। यह स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।