TVS Apache RTR Bike: फाइनेंस पर बाइक खरीदना एक बेहतर विकल्प माना जाता है। अगर आपके पास नई बाइक खरीदने के लिए पूरा पैसा नहीं है तो फाइनेंस पर बाइक खरीद सकते हैं। फाइनेंस पर बाइक खरीदने के लिए आपको कुछ डाउनपेमेंट करनी होती और फिर आप बाइक घर ले जा सकते हैं। इसके बाद हर महीने ईएमआई चुकानी होती है।
अगर आप फाइनेंस पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 बाइक (Rear Disc) को खरीद सकते हैं। इस बाइक की कुल कीमत 1,25,690 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है। इस बाइक को डाउनपेमेंट पर खरीदने के लिए आपको 13 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करनी होगी।
डाउनपेमेंट करने के बाद आपको 36 महीने में कुल 1,12,690 रुपये का लोन चुकाना होगा। इस दौरान आपको ब्याज समेत कुल 1,45,476 रुपये चुकाने होंगे। आपको हर महीने 4,041 रुपये की ईएमआई का भुगतान कर ये रकम चुकानी होगी।
वहीं आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो जाए तो आप 60 महीने के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 1,67,340 रुपये पांच साल के भीतर चुकाने होंगे जिसमें 54,650 रुपये ब्याज होगा। इस दौरान आपको कुल 2,789 रुपये ईएमआई भरनी होगी।
इस बाइक में 160 सीसी का इंजन लगा है जो कि 15.30 बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है। यह बाइक 48 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें आपको 6 स्पीड गियर और सेल्फ स्टार्ट फीचर मिलता है। इसके साथ कंपनी ने इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके ओवरऑल राइडिंग रेंज 576 किलोमीटर है।