TVS RTR 200 4V: टीवीएस मोटर्स ने भारत में अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में ग्राहकों को या सिंगल-चैनल एबीएस मिलेगा। सुरक्षा के लिहाजा यह वेरिएंट काफी अहम है। फर्स्ट राइडिंग मोड्स फीचर के साथ आने वाली यह बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम) रुपये है। इस बाइक में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे अब यह एक फुल लोडेड फीचर्स के साथ आती है।

फर्स्ट राइडिंग मोड्स फीचर के जरिए ग्राहक अलग-अलग रास्तों पर बेहतर राइडिंग अनुभव पा सकते हैं। इन मोड्स की बात करें तो बाइक को स्पोर्ट, अर्बन और रेन से लैस किया गया है। राइडर अपनी जरूरत यानी रास्तों के मुताबिक इनमें से किसी को भी चुन सकता है।

इसके अलावा इसमें एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंश और प्रीमियम शोए सस्पेंशन मिलता है। फ्रंट में 270 मिलीमीटर और रियर में 240 मिलीमीटर का पीटल डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम दी गई है।

इस बाइक में 197.75सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 0.82 पीएस की मैक्सिमम पावर और 17.25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

अपाचे आरटीआर 200 4वी में आपको सिंगलम, सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में आपको फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शॉक मिलेगा। यह मोटरसाइकिल 2.5 लीटर पेट्रोल के लेवल पर रिजर्व में आ जाती है। इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट की सुविधा दी गई है।