पैन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। यह 10 डिजिट का एक ऐसा नंबर है, जो आपकी फाइनेंशियल स्टेट्स को दिखाता है। इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने से लेकर बड़े अमाउंट के लेन-देन पर पैन कार्ड की मांग की जाती है। इसके अलावा अन्य कई काम के लिए भी पैन का इस्तेमाल होता है।

पैन कार्ड बनवाने पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। अक्सर देखने को मिलता है जब जानकारी के अभाव में लोग नकली पैन कार्ड बनवा बैठते हैं। ऑनलाइनल पैन कार्ड बनवाते हुए तो कई बार ठगी के मामले सामने आते रहे हैं।

आपको अगर अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाना है, तो हम आपको बताते हैं कि पूरे भारत में केवल दो ही कंपनियां हैं जो पैन कार्ड बनाने के लिए अधिकृत हैं। भारत सरकार के आयकर विभाग (आईटीडी) ने एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजीज सर्विसेज लिमिटेड को इसके लिए नियुक्त किया है। इन दोनों के अलावा पैन कार्ड बनाने के लिए कोई तीसरी कंपनी नहीं है।

ये हैं इन कंपनियों के URL:-

1. https://www.tin-nsdl.com/services/pan/pan-index.html
2. https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/

इन दोनों में से किसी भी एक लिंक पर विजिट कर आप आसानी से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इंटरनेट पर इनसे मिलते जुलते या कई अन्य तरह कै पैन कार्ड आवेदन के लिंक मौजूद हैं। ऐसे में आप किसी भी फर्जी लिंक के झांसे में न आएं। ऐसा होने पर आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं।