केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत अब ट्रांसजेंडरों को भी कवर किया जाएगा। केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। इस येाजना के तहत लोगों को 5 लाख तक का फ्री में इलाज किया जाता है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) ने 24 अगस्‍त, बुधवार को आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत ट्रांसजेंडरों के लिए समावेशी और समग्र स्वास्थ्य पैकेज प्रदान करने के लिए एक समझौता पर हस्‍ताक्षए किया है। इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस कदम से एबी पीएम-जेएवाई के तहत स्वास्थ्य सेवाओं तक सही पहुंच होगी।

उन्‍होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और सामाजिक न्याय और रोजगार मंत्रालय (MoSJE) के बीच यह समझौता ज्ञापन देश भर में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सभी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा। MoSJE प्रति ट्रांसजेंडर लाभार्थी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर देगा।

ट्रांसजेंडरों के लिए तैयार किया जा रहा मास्‍टर पैकेज

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कदम के तहत ट्रांसजेंडरों के लिए एक व्यापक मास्टर पैकेज तैयार किया जा रहा है, जिसमें मौजूदा एबी पीएम-जेएवाई पैकेज और विशिष्ट पैकेज (सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (एसआरएस) और उपचार) शामिल हैं। इसके तहत ट्रांसजेंडर देश भर में किसी भी एबी पीएम-जेएवाई पैनल में शामिल अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। यह योजना उन सभी ट्रांसजेंडरों को कवर करेगी, जो अन्य केंद्र/राज्य प्रायोजित योजनाओं से इस तरह के लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं।

2018 के बजट में किया गया था योजना का ऐलान

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से इस योजना का ऐलान बजट 2018 में की गई थी। इसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए तक का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर दिया जाता है। Ayushman Bharat PM-JAY का लक्ष्‍य देश के 10 करोड़ परिवारों को 5.00 लाख रुपए प्रतिवर्ष के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवच देना है।