Indian Railway Ticket Cancelation: आजकल आम तौर पर रेल से यात्रा करने के लिए लोग ऑनलाइन ही टिकट खरीदते हैं लेकिन अभी भी काउंटर से काफी रिजर्वेशन होता है। ऐसे टिकटों को अगर कैंसिल करना हो, तो कैसे कर सकते हैं और क्या इसे ऑनलाइन माध्यम से कैंसिल कर सकते हैं। इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जानकारी दी है। इसके साथ उन्होंने टिकट कैंसिल होने के बाद के रिफंड को लेकर भी डिटेल शेयर की है।
दरअसल, रेलवे स्टेशन के काउंटर से खरीदे गए टिकट के कैंसिलेशन को लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन कैसिंल कराया कराया जा सकता है लेकिन राशि प्राप्त करने के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र जाना होगा।
बीजेपी सांसद ने पूछा था रेल मंत्री से सवाल
बीजेपी सासंद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने रेल मंत्री से टिकट कैंसिलेशन को लेकर सवाल पूछा था। उनका सवाल था कि क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है।
इस सवाल को लेकर रेल मंत्री ने लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा कि रेलवे यात्री नियम 2015 के तहत निर्धारित समय सीमा के अनुसार पीआरएस काउंटर से लिए गए वेटिंग लिस्ट वाले टिकट को अगर काउंटर पर देंगे तो उसे रद्द कर दिया जाएग।
चलती ट्रेन में लड़की के साथ ‘गलत हरकत’ की कोशिश, खुद को बचाने के लिए लगा दी छलांग और फिर…
रिफंड के लिए जाना होगा रेलवे काउंटर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में पीआरएस काउंटर टिकट को रेलवे यात्री टिकट रद्द और रिफंड के नियम 2015 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है लेकिन रिफंड के लिए उन्हें आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा करना होगा। इसके बाद यात्रियों को रिफंड मिल जाएगा।