Toyota Hilux Booking Stoped: टोयोटा ने अपने पिकअप ट्रक की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने इस मल्टीपर्पज ट्रक को जनवरी 2022 में ही अनवील्ड किया था। जो कि लोगों को काफी पंसद आया। वहीं फिलहाल टोयोटा ने इस पिकअप ट्रक की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद की है जो कि आने वाले दिनों में फिर से ओपन होगी। आइए जानते है टोयोटा ने Hilux पिकअप ट्रक की बुकिंग क्यों बंद की और इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस वजह से Hilux की बुकिंग की बंद – टोयोटा के ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार कस्टमर से इस पिकअप ट्रक को बढ़िया रिस्पांस मिला है। इसकी बुकिंग पहले डीलरशिप पर 1 लाख रुपये में शुरू हुई थी और बाद में कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए 50 हजार रुपये की कीमत के साथ अपनी वेबसाइट पर बुकिंग को ओपन किया था। वहीं कंपनी ने बताया कि, मांग ज्यादा होने की वजह से कंपनी ने फिलहाल बुकिंग को बंद कर दिया है।
मार्च में होगी Hilux की लॉन्चिंग – टोयोटा अपने Hilux पिकअप ट्रक को ऑफिशियली मार्च में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं कंपनी के अनुसार कुछ दिनों बाद Hilux पिकअप ट्रक की बुकिंग दोबारा जल्द ही शुरू की जाएगी।
Toyota Hilux का इंजन और खासियत – Toyota Hilux को एक आकर्षक एक्सटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें कई ड्राइव मोड मिलेंगा। इसमें 2.8-लीटर डीजल इंजन होगा, जो 204 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 420 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। टोयोटा हिलक्स के केबिन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको 8 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऐप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट, सॉफ्ट-टच लेदर अपहोल्स्ट्री और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इन पिकअप ट्रक से होगा मुकाबला – कीमत की बात करें तो Toyota Hilux की भारत में कीमत 25 लाख से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। इसका भारतीय बाजार में Isuzu V-Cross से मुकाबला होगा। Isuzu V-Cross में 1.9-l Ddi 4-cylinder टर्बोचार्ज्ड डीजल मिलता है।