यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) द्वारा जारी होने वाला आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार में यूजर की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज होती हैं। इस सरकारी दस्तावेज में कई मौके ऐसे आते हैं जब लोगों को नाम, एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ बदलवाने की जरूरत पड़ जाती है। पर उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती कि अपडेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है।
ऐसे में आधारकार्डधारकों को यह जरूर पता होना चाहिए कि इन तीनों ही जानकारियों को अपडेट करवाने के लिए आपके पास कौन से दस्तावेज होने जरूरी हैं? यूआईडीएआई के मुताबिक प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के लिए प्रूफ ऑफ रिलेशनशिप और प्रूफ ऑफ डेट ऑफ बर्थ और प्रूफ ऑफ ए़ड्रेस के लिए इन डॉक्युमेंट की मांग की जाती है।
ये है पूरी लिस्ट:-
प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस तो प्रूफ ऑफ एड्रेस के लिए पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, राशन कार्ड, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल और पानी का बिल। वहीं डेट ऑफ बर्थ प्रूफ के लिए बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मार्क शीट्स और एसएसएलसी सर्टिफिकेट।
Aadhar खो जाए तो इस तरह करें हासिल
यूआईडीएआई के मुताबिक अगर आपका आधार या उसकी एनरोलमेंट स्लिप, या फिर दोनों खो गए हैं, तो 1947 (टोल फ्री) पर कॉल करके या पर ईमेल (help@uidai.gov.in) करके आप इन्हें फिर से हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है तो आप इन्हें mAadhaar मोबाइल एप्लीकेशन या यूआईडीएआई वेबसाइट पर भी हासिल कर सकते हैं।