Aadhaar Address Validation: आधार कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। स्कूल में बच्चे के एडमिशन से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। आधार किसी नागरिक की पहचान को साबित करने वाला कार्ड है। ऐसे में आधार में हमेशा सही जानकारी का दर्ज होना जरूरी है। यानी आधार में यूजर्स को हमेशा लेटेस्ट जानकारी मसलन मोबाइल नंबर और एड्रेस को अपेडट करके रखना चाहिए।
अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर में जॉब के लिए या किसी अन्य कारणवश रहने लगते हैं लेकिन इस दौरान उनके पास कोई एड्रेस प्रूफ न होने के चलते वह आधार में पता कैसे अपडेट करें इस लेकर कन्फ्यूजन में होते हैं।
आधार कार्ड जानकारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) यूजर्स को आधार वैलिडेशन लेटर (Aadhar validation letter) के जरिए बिना एड्रेस प्रूफ के पता बदलने की सहुलियत देती है। इस काम को ‘आधार वेरिफायर’ की मदद से किया जा सकता है। आपके परिवार के सदस्य, दोस्त, रिश्तेदार,लैंडलॉर्ड आपके अड्रेस प्रूफ को सत्यापित कर सकते हैं।
इसके लिए निवासी और एड्रेस वेरिफाई करने वाले का मोबाइल नंबर आधार के साथ जुड़े होने चाहिए। दोनों को एक ओटीपी भेजा जाता है। इस दरौना अड्रेस सत्यापित करने वाला इसकी मदद से व्यक्ति के पते को अपडेट करता है।
– आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट uidai.gov.in ओपन करें
– अब ‘My Aadhar’ के मैन्यू में ‘Address Validation Letter’ को टैप करें
– ‘Request for Address Validation Letter’ के विकल्प खुलते ही आप 12 संख्या का अपना आधार नंबर या 16 अंको का वर्चुअल आईडी दर्ज करें
– इसे ओटीपी के लिए भेज दें
– अब 6 या 8 अंको का OTP नंबर दर्ज करें
– अब वेरिफाई करने वाले शख्स की डिटेल और उसका आधार नंबर दरें करें
– वेरिफाई करने वाले शख्स को एक एसएमएस मिलेगा, जिसे मोबाइल के जरिए ही अपनी सहमति देनी होती है
– वेरिफिकेशन के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर एसएमएस के जरिए मिलेगा
– अब सर्विस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए लॉग इन करें
– एड्रेस को एकबार फिर से जांच लें और सबमिट कर दें
– आपको एक Address Validation Letter एक सिक्रेट कोड के साथ मिलता है, जिसे सत्यापित करने वाले को पोस्ट के जरिए भेजा जाता है
– आखिर स्टेप में आपको SSUP (UIDAI) वेबसाइट पर क्लिक करना होता है। यहां आपको ‘Proceed to Update Address’ के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप आधार के साथ लॉग इन करें। इसके बाद अपने पते को सीक्रेट कोड के जरिए अपडेट करें और समिट कर दें।

