Maruti S-Presso CNG: फाइनेंस पर कार खरीदना काफी बेहतर विकल्प माना जाता है। अगर आप मारुति एसप्रेसो कार फाइनेंस पर खरीदने की सोच रहे हैं तो 54 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इस कार के LXI CNG मॉडल को घर ले जा सकते हैं। यह कार प्रति किलोग्राम सीएनजी पर 31 किलो मीटर की माइलेजी प्रदान करती है। इस कार की कुल कीमत 5,36,376 रुपये (ऑन रोड प्राइस, नई दिल्ली) है।
अगर आप इस कार को 54 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाते हैं तो आपको कुल 4,82,376 रुपये का लोन लेना होगा। इस लोन अमाउंट पर 9.8 फीसदी की ब्याज दर लागू होगी। आपको इन पांच साल के दौरान कुल 6,12,120 रुपये भरने होंगे जिसमें 1,29,744 ब्याज होगा। इस दौरान आपको 10,202 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
अगर आप चाहते हैं कि ईएमआई का बोझ हल्का हो तो आप सात साल के लिए भी लोन ले सकते हैं। इस दौरान आपको कुल 4,82,376 रुपये का ही लोन लेना होगा। पांच साल के भीतर आपको कुल 6,68,472 रुपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1,86,096 रुपये ब्याज होगा। आपको पांच साल तक हर महीने 7,958 रुपये ईएमआई भरनी होगी।
इस कार में फ्रंट और रियर बंपर का एक खास आकर्षण है। मारुति सुजुकी की इस छोटी कार में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं सभी वेरिएंट में उपलब्ध है। फ्रंट लुक काफी बोल्ड है।
