देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी हैचबैक और छोटी कारों के लिए ग्राहकों के बीच पॉपुलर है। भारत में मारुति सुजुकी की हैच बैक्स कारों की अच्छी डिमांड है। मारुति की हैचबैक कार की बात हो तो स्विफ्ट का नाम सबसे पहले आता है। स्विफ्ट के कुल 9 वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है। लोगों की जेब के हिसाब से कंपनी ने इनके प्राइस तय किए हैं।

अगर आप स्विफ्ट कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस कार का कौन-सा वेरिएंट कितने दाम में उपलब्ध है। स्विफ्ट का सबसे सस्ता मॉडल LXI है। ये मॉडल महज 5.73 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत में उपलब्ध है। वहीं इसका सबसे महंगा वेरिएंट ZXI Plus DT AMT (Petrol) है जिसकी कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ये है पूरी लिस्ट:-

LXI (Petrol)5.73 लाख रुपये*
VXI (Petrol)6.36 लाख रुपये*
VXI AMT (Petrol)6.86 लाख रुपये*
ZXI (Petrol)6.99 लाख रुपये*
ZXI AMT (Petrol)6.49 लाख रुपये*
ZXI Plus (Petrol)7.71 लाख रुपये*
ZXI Plus DT (Petrol)7.91 लाख रुपये*
ZXI Plus AMT (Petrol)8.27 लाख रुपये*
ZXI Plus DT AMT (Petrol)8.41 लाख रुपये*

(*एक्स शोरूम प्राइस, नई दिल्ली)